रिजर्व बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, महंगा होगा होम और कार लोन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट चौथाई परसेंट बढ़ाकर 6 परसेंट कर दिया है. रिजर्व बैंक ने 4 साल में पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं जिसका यह  मतलब है कि बैंकों का कर्ज और महंगा हो सकता है. आपको बता दें कि क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट 0.25 परसेंट बढ़ा दी गई हैं जिसके बाद रेपो रेट अब 6.25 परसेंट होगा. इससे ईएमआई में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

बैंक अब कारोबारियों के साथ कार लोन, होम लोन में भी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक़ रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के सभी तीन सदस्यों ने रेपो रेट बढ़ाने की सिफारिश की है. गवर्नर उर्जित पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “इकनॉमी की तस्वीर सुधर रही है, इसलिए रेपो रेट बढ़ाए गए हैं”. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक से कर्ज लेना महंगा हो सकता है, जबकि आम उपभोक्ताओं के लिए आवास और कार लोन या वाहन लोन की ईएमआई के साथ-साथ व्यापार कर्ज भी महंगे होने की प्रबल संभावना बन चुकी है. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि रेपो दर के अनुसार रिवर्स रेपो दर में भी 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब यह कर छह प्रतिशत हो चुका है.

यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुआ लेनोवो ज़ेड5,ड्यूल रियर कैमरा के साथ है कई बेहतरीन फीचर्स

Share This Article