City Post Live
NEWS 24x7

मांझी दिलाएंगे विधानसभा के नये सदस्यों को शपथ, नीतीश कैबिनेट ने प्रस्ताव भेजा राजभवन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के पूर्व मु्ख्य़मंत्री जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा के नये सदस्यों को शपथ दिलवाएंगे। जी हां मांझी नये विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे।

नयी सरकार की पहली कैबिनेट की  बैठक में इसकी चर्चा की गयी और जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सहमति बन गयी है। प्रोटेम स्पीकर बनाने का प्रस्ताव इस बीच राजभवन भेज दिय़ा गया है।

बता दें कि नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक बैठक में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा का सत्र बुलाने पर फैसला हुआ है। 23 नवंबर से प्रस्तावित विधानमंडल के सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद नवनियुक्त सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चयन करेंगे।

माना जा रहा है कि बीजेपी के नंद किशोर यादव को स्‍पीकर बनाने पर एनडीए में सहमति बन गई है। एनडीए को विधानसभा में बहुमत को देखते हुए उनका स्‍पीकर बनना तय माना जा रहा है। नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं। वे पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे।

इससे पहले पटना में सोमवार की शाम नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता की बागडोर संभाली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार के अलावा चौदह मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।नीतीश सरकार में मंगल पांडेय, विजेंद्र यादव को छोड़कर लगभग सभी नए चेहरे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.