सिटी पोस्ट लाइव: राजभवन में आज शान साढ़े 4 बजे नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद के लिए सातवीं बार शपथ लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही 15 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम भी अपनी कुर्सी संभालेंगे. आज भैया दूज है और बिहार की राजनीति से यह पर्व खासा प्रभावित दिख रहा है.
दरअसल, भैया दूज के मौके पर नीतीश कुमार की बड़ी बहन उषा देवी ने उनके लिए उपवास रखा है और नीतीश कुमार की बहन उनको भैया दूज पर बजरी और प्रसाद खिलाने पहुंचीं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण से पहले अपनी बहन का आशीर्वाद लिया.
वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रही रेणु देवी ने भी भैया दूज के मौके पर उपवास रखा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, बड़ी बात है. महिला उत्थान और महिलाओं के विकास पर ज्यादा ध्यान दूंगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बड़े दिन तक पद संभालते रहे हैं, उनसे भी मैं सलाह लेती रहूंगी. बता दें कि रेणु देवी पहली बार बिहार की महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं.
Comments are closed.