City Post Live
NEWS 24x7

मनोज झा ने दी सफाई, कहा- शिवानंद तिवारी का बयान पार्टी का नहीं बल्कि था निजी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा में महागठबंधन की हार के बाद कांग्रेस और आरजेडी के कुछ नेता एक-दूसरे के खिलाफ हो गये हैं और यहां तक की पार्टी की हार का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहरा रहे हैं. दरअसल, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त निशाना साधा था.

शिवानंद तिवारी का कहना था कि राहुल गांधी की कार्यशैली की वजह से बीजेपी को मदद मिल रही है. कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं की. इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए. प्रियंका गांधी नहीं आईं क्योंकि वो बिहार से उतना परिचित नहीं थीं. बिहार में चुनाव सरगर्मी तेज थी और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है.

शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को हार का जिम्मेदार ठहराया तो वहीं आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने शिवानंद तिवारी के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि तिवारी का बयान पार्टी का बयान नहीं था बल्कि वो उनका निजी बयान है. मनोज झा का यह भी कहना था कि वह उनके पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं है बल्कि उनका निजी बयान है, जैसे अलग-अलग पार्टी में बयान आते रहते हैं. मनोज झा का मानना है कि तीनों वामदल, आरजेडी और कांग्रेस बेहतर को-ओर्डीनेशन से लड़े. कोई भी चूक कुछ घंटों या 10 दिन में नहीं होता है और हम सभी एक साथ मिलकर कर सभी कारकों पर विश्लेषण करेंगे. साथ ही कहा कि वह बेहतर को-ओर्डीनेशन के साथ काम करेंगे और आगे भी इस रिश्ते को जिसकी बुनियाद लंबी है उसको पुख्ता करेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.