सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया सकता है। इससे पहले भाजपा नेता तारकेश्वर प्रसाद एनडीए विधायक दल के उप नेता बने। सुशील कुमार मोदी ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में ही इसका प्रस्ताव रखा। इनके उप नेता बनने से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रबल संभावना तार किशोर प्रसाद की हो गई।
वहीं इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता बनने पर बधाई दी है। साथ ही सुशील मोदी ने ट्वीट कर ये भी कहा कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
ये तय हो गया है कि बिहार में नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। लेकिन अभी तक डिप्टी सीएम पर संशय बरकरार है। राजभवन में विधायको का समर्थन पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने ये साफ किया कि कल शाम सा़ढ़े चार बजे वे शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन उन्होंने उपमुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल को भी टाल दिया। उधर राजनाथ सिंह ने भी डिप्टी सीएम के सवाल को टाल गए।
तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
इससे पहले आज जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को रविवार को एनडीए का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया। नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि कल सोमवार, 16 नवंबर को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा।
नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
Comments are closed.