सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है।आज जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है।इस बीच हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं।
इससे पहले जीतन राम मांझी के आवास पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के विधायक दल की बैठक हुई। इसके बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है। इस बीच आज जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जेडीयू ऑफिस में विधायक दल की बैठक आज दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई है। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा।
बता दें कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। अब नीतीश कुमार दिवाली के बाद एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे।नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को हो सकता है। नीतीश कुमार इस बार सातवीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। सबसे पहले साल 2000 में वो मुख्यमंत्री बने थे और तब से अबतक अलग-अलग मौकों पर वो शपथ ले चुके हैं।
चुनाव नतीजों में इस बार बीजेपी एनडीए में बड़ा भाई बनी है। ऐसे में लगातार बीजेपी के कुछ नेता ऐसी मांग उठा रहे थे कि इस बार सीएम बीजेपी का ही बनना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही एनडीए की सरकार बनेगी।
बुधवार देर शाम को नीतीश कुमार की ओर से चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी गई। उन्होंने लिखा कि जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। नीतीश कुमार ने इसी के साथ लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान सहयोग के लिए शुक्रिया।
बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 125 सीटें मिली हैं, इनमें से 74 भाजपा को, 43 जदयू, 4 हम और 4 VIP को सीटें मिली हैं. वहीं, तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी हालांकि उनके खाते में 110 सीटें आयी हैं।
Comments are closed.