सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के तीसरे फेज के दौरान पूर्णिया में सीआइएसफ़ द्वारा फायरिंग की गयी. पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 283 पर ग्रामीणों की भीड़ बेकाबू होने लगी, साथ ही ग्रामीणों द्वारा बूथ पर हंगामा भी किया गया. जिसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए सीआइएसफ़ द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गयी.
खबर की माने तो पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि मतदान केंद्र पर फायरिंग के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. फायरिंग के पहले ही सीआइएसफ़ के जवानों ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे सब नहीं माने जिसके बाद लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी.
Comments are closed.