सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कल होना है. इससे पहले ही भाजपा के नेता और अपने बयानों के लिए मशहूर माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से अपना बयान दिया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आखिरी चरण के मतदान से पहले एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को उठाया है.
गिरिराज सिंह का कहना है कि बिहार में शांति रहे इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आपको मेरे चेहरे से नफरत हो सकती है लेकिन आपको अपने परिवार,समाज,बिहार और हिंदुस्तान से नफरत नहीं हो सकती. बिहार को संभालने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जनसंख्या विस्फोट को रोकना होगा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.
आपको मेरे चेहरे से नफरत हो सकती है लेकिन आपको अपने परिवार,समाज,बिहार और हिंदुस्तान से नफरत नहीं हो सकती
बिहार को संभालने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जनसंख्या विस्फोट को रोकना होगा।
इसलिए NDA को वोट करे।
एक बार ज़रूर पढ़े एवं सोचें। pic.twitter.com/SwxHdYyChX— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 6, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष की पार्टियों पर जमकर हमला भी किया और एक बार फिर से चुनाव में नागरिकता कानून से लेकर लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा गरमाने लगा है.
Comments are closed.