सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के पूर्व राट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुकबंदी करते हुए बिहार के युवकों को नौकरी के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है जो हर हाल में युवाओं तक रोजगार पहुंचाएगी।
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक की गई इसी कविता में किसानों और आधी आबादी को भी कहा है कि उनके विकास के रास्ते अब बाधित नहीं होंगे। कहा है कि किसानों का कर्ज माफ होगा, उनकी फसल की उचित कीमत मिलेगी और बिजली बिल आधा होगा। बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, साथ में इंसाफ भी।
हो जाओ तैयार
अब महागठबंधन सरकार
आप तक पहुँचाएगी रोज़गारकिसान का क़र्ज़ माफ़
बिजली बिल हाफ़बेटियों को मुफ़्त शिक्षा और इन्साफ़
सब वर्गों की तरक्क़ी से बाधाएँ साफ़उद्योग-व्यापार लगाएँगे
नया बिहार बनाएँगे।#बोले_बिहार_महागठबंधन_सरकार— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2020
राहुल ने सभी वर्ग के लोगों को भरोसा दिलाया है कि महागठबंधन की सरकार सभी वर्ग की तरक्की की बाधाएं दूर करेगी। नई सरकार नया बिहार बनाएगी और राज्य में उद्योग धंधे लगाएगी। राहुल ने कहा है -ह्यहो जाओ तैयार, अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोजगार, उद्योग व्यापार लगायेंगे, नया बिहार बनायेंगे।
बिहार विधानसभा आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर प्रचार का शोर थम गया। सभी दलों के नेताओं व उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए गुरुवार को पूरी ताकत झोंक दी।तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 1204 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
Comments are closed.