City Post Live
NEWS 24x7

JDU का डबल अटैक, जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। जेडीयू ने ‘जंगलराज के युवराज’ के चरित्र की व्याख्या की है। साथ ही साथ ये भी कह दिया है कि जब एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसात इसे तो बुझना ही था ।

जेडीयू नेता और बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ के सिपाहसलारों का चरित्र देखा जा सकता है कि इर्द-गिर्द कौन-कौन से लोग हैं। नीरज कुमार ने कहा कि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का आरोपी (गाँधी मैदान थाना कांड सं.-134/2011) मणि यादव पी.ए., बलात्कार में सजायाफ्ता राजवल्लभ यादव रॉल मॉडल, तिहाड़ जेल सेल में बंद शहाबुद्दीन नीति निर्देशक हैं। नीरज कुमार ने कहा कि कल्पना कीजिए ये कैसा बिहार चाहते हैं।

वहीं नीरज कुमार ने एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसातइसे तो बुझना ही था। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के पास अब तेजस्वी यादव जिंदाबाद कहने के सिवा और कोई चारा बचा नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद ये देखना जरूर दिलचस्प होगा कि वे दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया जहां से फेल होकर राजनीति में आए थे वहां वापसी करते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.