City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के राघोपुर समेत 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, किस्मत EVM में लॉक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण में हो रहे चुनाव के दौरान चार जिलों के दूसरे चरण की आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है। यहां शाम चार बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित था।

जिन आठ विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया उसमे नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट भी शामिल है। यानि तेजस्वी यादव की किस्मत भी अब ईवीएम में लॉक हो गयी है।

जिन सीटों पर वोटिंग की प्रकिया समाप्त हो गयी हैं उनमें दरभंगा का कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज तथा वैशाली का राघोपुर एवं खगड़िया का अलौली (सु) और बेलदौर निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। बाकी 86 सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया है। दूसरे चरण के लिए 86 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक बिहार में दूसरे चरण के लिए 44.45 फीसदी मतदान हो चुका है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.