सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम पर गलत तथ्यों का उदाहरण देने का आरोप लगाया है। मनोज झा ने बिहार में आज हुई सहरसा की रैली के दौरान पीएम मोदी के द्वारा पेश किए गये तथ्यों पर सवाल खड़े किए हैं।
सांसद मनोज झा ने ट्वीट कर लिखा कि मा. प्रधानमंत्री @narendramodi जी।आप मेरे गृह ज़िला #सहरसा में चुनावी सभा में है। स्क्रिप्ट लिखने वालों ने न जाने क्या-2 गलत तथ्य आपको लिखकर दिए और आप बोल गए। मसलन #मधेपुरा का #आम..और हां आंध्र की मछलियों ने हमारे गरीब मछुआरों को बाज़ार से बाहर कर दिया है।
मा. प्रधानमंत्री @narendramodi जी।आप मेरे गृह ज़िला #सहरसा में चुनावी सभा में है। स्क्रिप्ट लिखने वालों ने न जाने क्या-2 गलत तथ्य आपको लिख कर दिए और आप बोल गए।मसलन #मधेपुरा का #आम..और हां आंध्र की मछलियों ने हमारे गरीब मछुआरों को बाज़ार से बाहर मार दिया है।
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 3, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार में दो-दो रैलियों में विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जंगल राज’ चलाने वालों ने एक समय बिहार में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने की संस्कृति के जरिए गरीबों के मताधिकार को छीन लिया था लेकिन एनडीए ने गरीबों को उनका वह अधिकार फिर से दिलाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि आज बिहार में अराजकता, जबरन वसूली की हार हो रही है जबकि विकास और कानून
का शासन जीत रहा है।
Comments are closed.