सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले अपना दांव खेल दिया है। तेजस्वी यादव ने सकारात्मकता की बात करते हुए कहा है कि पीएम मोदी आज कम से कम बिहार के ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूंकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।
तेजस्वी यादव खुद ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज वे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 15 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।इससे पहले शनिवार को तेजस्वी यादव 17 रैलियां की। और अपने पापा लालू प्रसाद यादव का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 16 रैलियों का रिकॉर्ड उनके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम था।
बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग 3 नवंबर को है, इससे पहले पीएम मोदी प्रचार के अंतिम दिन बिहार में अलग-अलग जगहों पर चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले पीएम की रैलियां काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। पीएम आज जिन जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे उनमें छपरा और समस्तीपुर के अलावा पूर्वी चंपारण और बगहा भी शामिल है।
Comments are closed.