सिटी पोस्ट लाइव: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दुसरे पार्ट को रिलीज़ करने की तारीख 11 नवम्बर को तय किया है, और यह सीरीज काफी लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस वेब श्रीएस की तारीफ़ की है तो काफी लोगों ने इसकी आलोचना भी की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर दर्शकों ने ट्विटर पर पोस्ट के ज़रिये इस वेब सीरीज के प्रति नाराजगी जाहिर किया है. ट्विटर पर लोग न सिर्फ ‘आश्रम’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं बल्कि डायरेक्टर प्रकाश झा को अरेस्ट करने की भी मांग कर रहे हैं. दर्शकों के मुताबिक, यह वेब सीरीज हिन्दू धर्म से और धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ा है जिसको लेकर लोगों का गुसा फूटा.
लोग इसके दुसरे पार्ट के रिलीज़ होने का विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि लोगों के मुताबिक ‘आश्रम’ वेब सीरीज हिन्दू धर्म का अपमान और हिन्दू धर्म के प्रति गलत विचारधारा उत्पन्न करता है. आपको बता दें कि बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था. हालांकि इस मामले पर बोबी देओल, प्रकाश झा और ‘आश्रम’ की टीम से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
#Aashram Pathetic…Dare you #bollywood to show a padri or maulvi as culprit…stop fooling and playing with Hindus #PrakashJhaAttacksHinduFaith pic.twitter.com/esWtrTuhd1
— Santosh Saxena (@Santosh18331465) October 28, 2020
Comments are closed.