सिटीपोस्टलाइव : केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को पटियाला कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में आरोपी मानते हुए 7 जुलाई को अदालत में पेश होने का समन जारी किया है. कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मर्डर मामले में शशि थरूर के खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 14 मई को तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर पर सुनंदा को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने दावा किया था कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 3000 पन्नों के आरोप पत्र में थरूर को एकमात्र आरोपी के तौर पर नामजद किया था.
आपको बता दें कि दक्षिण दिल्ली के लीला होटल में 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थी. इससे कुछ दिन पहले ही पुष्कर ने अपने पति शशि थरूर पर पाकिस्तान की एक पत्रकार के साथ प्रेम संबंध का आरोप लगाया भी था जिसके बाद यह अनुमान लगाये जा रहे थे कि शशि थरूर ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था.
यह भी पढ़ें – एयरसेल मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम को मिली राहत,नहीं होंगे गिरफ्तार
Comments are closed.