सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर ‘ट्वीट बम’ फोड़ते हुए उन्हें अंधविश्वासी करार दिया है। साथ ही साथ सुशील मोदी ने बड़ा खुलासा करते हुए ये भी बताया है कि लालू यादव 3 साल पहले मुझे मारने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं। इतना ही नहीं सुशील मोदी ने कहा कि वे दशहरा नवमी के मौके पर तीन बकरों की बलि देने वाले हैं।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू ने मुझे मारने के लिए तीन साल पहले तांत्रिक पूजा करायी थी। लालू को जनता पर नहीं तंत्रिक पर भरोसा है। उन्होंने लिखा है कि लालू बकरों की बलि देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रांची के केली बंगले में जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ाते हुए नवमी के दिन तीन बकरों की बलि देने वाले हैं। उन्हें आभास हो चुका है कि हाशिये पर पड़े कुछ दलों से गठबंधन और बड़बोले वायदे पार्टी की नैया पार नहीं लगा सकते।
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रांची के केली बंगले में जेल मैन्युअल की धज्जी उड़ाते हुए नवमी के दिन तीन बकरों की बलि देने वाले हैं।
उन्हें आभास हो चुका है कि हाशिये पर पड़े कुछ दलों से गठबंधन और बड़बोले वादे पार्टी की नैया पार नहीं लगा सकते।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 24, 2020
सुशील मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘लालू प्रसाद इतने अंधविश्वासी हैं कि उन्होंने न केवल तांत्रिक के कहने पर सफेद कुर्ता पहनना छोड़ा, बल्कि तांत्रिक शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया। उसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम में लालू प्रसाद से तांत्रिक पूजा कराई थी। वे तीन साल पहले मुझे मारने के लिए भी तंत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं।’
सुशील मोदी एक अपने अन्य ट्वीट में कहा, ‘2009 में सूर्य ग्रहण के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिस्कुट खा लिया तब अंधविश्वासी लालू प्रसाद ने कहा था कि इससे अकाल पड़ेगा। 2005 में जब जनता ने लालू-राबड़ी के कुशासन को खारिज कर दिया तब लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ने में डेढ़ महीने लगा दिये थे। बाद में कहा कि वे आवास की दीवार में ऐसी तंत्रसिद्ध पुड़िया रख आये हैं कि अब कोई वहां नहीं टिक पाएगा। 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब लालू प्रसाद ने शपथ ग्रहण के मुहूर्त गोधूलि बेला को अशुभ बता दिया और कहा कि सरकार पांच साल नहीं चलेगी। देवी-देवता किसी की कुटिल कामना को सफल नहीं बनाते।
लालू प्रसाद को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे। इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाये। वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 24, 2020
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं और पटना के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। सुशील मोदी के अलावे बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।