सिटी पोस्ट लाईव : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम बिटकॉइन घोटाला मामले में सामने आया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय बिजनेसमैन राज कुंद्रा से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है जहाँ ईडी के समन पर राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि अमित भारद्वाज नाम के शख्स ने वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़े के जरिए घोटाले को अंजाम दिया था. इसे करीब 2200 करोड़ रुपए का घोटाला बताया जा रहा है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और ईडी की टीम मामले की जांच कर रही है.घोटाले के मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को जांच टीम ने कुछ समय पहले पुणे से गिरफ्तार किया था.
भारद्वाज से पूछताछ में सामने आया है कि फिल्म और बिजनेस जगत की कई हस्तियां इस वेबसाइट को बढ़ावा दे रहे थे और लोगों को इसमें पैसा लगाने को कह रहे थे. जांच टीम ने कहा है कि राज कुंद्रा से पूछताछ और उनके बयान दर्ज होने के बाद ही वो मामले में उनकी भूमिका के बारे में बता सकेंगे. आपको बता दें कि बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है, जिसके जरिए दुनिया के किसी कोने में किसी व्यक्ति को बिना किसी बैंक की मध्यस्थता के पेमेंट किया जा सकता है.