कटिहार-विधानसभा चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, कटिहार: कटिहार  जिले के सातों विधानसभा सीट पर सात नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को  नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।आज  दोपहर तक तीन बजे तक 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें राजद के डॉ. राम प्रकाश महतो कटिहार सदर विधानसभा सीट से, भाजपा के निशा सिंह प्राणपुर से, लोजपा के टिकट पर डॉ. चंद्रभूषण ठाकुर कदवा से, एनसीपी से राजेश गुरनानी सहित 10 अन्य उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वालों में शामिल हैं । तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने  13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की  थी। नामांकन के अंतिम दिन आज तक  कुल 66 उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवार अपना नामांकन 23 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे।

 इससे पहले सोमवार 19 अक्टूबर को कटिहार सदर विधानसभा सीट से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद, दिवाकर झा उर्फ विक्टर झा (निर्दलीय) कोढ़ा विधानसभा सीट से भाजपा के कविता देवी, कांग्रेस के पूनम पासवान, जाप से वकील दास, आरएलएसपी से ललित कुमार, कदवा विधानसभा सीट से रालोसपा के उमाकांत आनंद, जाप के मो. तेजाउल हक़, पीपीएडी से नुशरत प्रवीण, कांग्रेस के डॉ. शकील अहमद, जदयू से सूरज प्रकाश राय, बरारी विधानसभा सीट से जदयू के विजय सिंह, राजद से नीरज यादव, लोजपा से विभाष चंद्र चौधरी, प्लुरल्स पार्टी से तनुज खातून, बसपा से ललनजी, एनसीपी से मो. शमशाद, पीडीए से नसीम अख्तर, बलरामपुर विधानसभा सीट से वीआईपी के वरुण झा, माले से महबूब आलम, पीस पार्टी से मो. नूर आलम, मनिहारी विधानसभा सीट से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह, लोजपा से अनिल उरांव, प्राणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के तौकीर आलम, एआईएमआईएम से ख्वाजा हसन महमूद, इशरत प्रवीण सहित बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
TAGGED:
Share This Article