सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी की एक्चुअल रैली बिहार में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। पीएम की रैली में सीएम नीतीश भी साथ-साथ रहेंगे। रैली की तैयारी में बीजेपी ने दिन-रात एक कर दिया है। पीएम मोदी बिहार में एक दर्जन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में होने वाली रैली के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी इस रैली के जरिए एक साथ बीस जिले के लोगों से सीधे जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर की रैली बिहार के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए की जा रही है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम पांच जगहों पर रैली का एलईडी स्क्रीन से प्रसारण किया जाएगा। इस बीच रैली की तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फुरपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने शनिवार को पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि रैली का आयोजन कोविड 19 के प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी बिहार में चार दिन में कुल 12 चुनावी रैलियां करेंगे। 28 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले दरभंगा जाएंगे जहां जनसभा करने के बाद वो मुजफ्फरपुर आएंगे।
Comments are closed.