City Post Live
NEWS 24x7

दुमका व बेरमो उपचुनाव के लिए एक-एक उम्मीदवारों का पर्चा रद्द

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में एक-एक उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त कर दिया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार दुमका और बेरमो विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित उपचुनाव 2020 में  अभ्यर्थियों द्वारा जमा नॉमिनेशन फॉर्म के स्क्रूटनी के बाद दुमका में 12 एवं बेरमों में 16 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया। दुमका उपचुनाव के लिए नामांकन जांच में जिन 12 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गयाउनमें बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चालोईस मरांडी-भारतीय जनता पार्टीदुलाड मरांडी- अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया,सूर्य सिंह बेसरा-झारखंड पीपुल्स पार्टीजगरनाथ पुजहर-निर्दलीयप्रदीप टुडू-निर्दलीयबाबूधन मुर्मू-निर्दलीयमाईकल हेम्ब्रम-निर्दलीयमुकेश कुमार देहरी-निर्दलीयडॉ. श्रीलाल किस्कू-निर्दलीयसुनीता मुर्मू-निर्दलीय और संजय टुडू-निर्दलीय शामिल है।
वहीं बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच में कुमार जयमंगल-इंडियन नेशनल कांग्रेसबैद्यनाथ महतो- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडियायोगेश्वर महतो-भारतीय जनता पार्टीलाल चंद महतो- बहुजन समाज पार्टीकालेश्वर रविदास- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियापंकज प्रसाद- राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टीबैजनाथ गोराई- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)शंकर घांसी-मार्क्सिस्ट को-ऑर्डिनेशनसुजीत कुमार वर्णवाल-राइट टू रिकॉल पार्टीअजय रेंजन-निर्दलीयकैलाश चंद्र महतो-निर्दलीयखिरोधर किस्कू- निर्दलीयदिनेश कुमार मुंडा-निर्दलीयद्वारका प्रसाद लाला- निर्दलीयसमीर कुमार दास-निर्दलीय और सुनिता टुडू- निर्दलीय शामिल है। प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगेजबकि मतदान 3 नवंबर और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.