City Post Live
NEWS 24x7

NEET ऑल इंडिया टॉपर कल्पना का सक्सेस मंत्रा -सोशल मीडिया से दूरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव:.सीबीएसई के NEET 2018 के रिजल्ट में नंबर वन आनेवाली, ऑल इंडिया टॉपर बनी  बिहार के शिवहर जिले की कल्पना कुमारी को 691 अंक मिले हैं.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) देश भर के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए एनईईटी की परीक्षा लेती है. कल्पना ने दिल्ली में रहकर इसकी तैयारी की. 99.99 फीसदी अंक लाने में कामयाब  कल्पना को फिजिक्स के 180 में से 171 अंक, केमिस्ट्री में 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक मिले हैं.

कल्पना अपनी सफलता का राज 12 घंटे की नियमित पढ़ाई और सोशल मीडिया से दूरी बताती हैं. एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करने की तमन्ना रखनेवाली कल्पना बताती हैं कि 11वीं और 12वीं की सब्जेक्ट की पढ़ाई के लिए चार घंटे और कोचिंग में सिखाए गए सवाल के लिए वह पांच घंटे पढ़ती थीं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करते वक्त सिर्फ सोचें कि आपको सपने पूरे करने हैं, मंजिल अपने आप मिल जाएगी.

10वीं तक जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करनेवाली कल्पना का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था . कल्पना की बड़ी बहन भारती इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि भाई आईआईटी गुवाहाटी में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.  कल्पना अपनी सफलता का राज बताते हुए कहती है- तैयारी के दौरान  ज्यादातर फोकस सेल्फ स्टडी पर रहता था. हर दिन 12-13 घंटे पढ़ाई करती थी. इस दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रही. सेल्फ स्टडी के साथ-साथ रेफरेंस बुक व नोट्स का सहारा लेती थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.