सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। बसंत सोरेन के दुमका सीट के लिए नामांकन करने के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता समेत तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2019 के सीएम हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से जीत हासिल कर सीएम बने थे।
सीएम बनने के बाद दुमका सीट को संवैधानिक नियमानुसार छोड़ा। जहां दुमका उपविधानसभा चुनाव में झामुमों के युवा मोर्चा केद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन की उम्मीदवारी तय हुई। वहीं उपचुनाव में झामुमों प्रत्याशी की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी से होगी। पिछली बार विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के हाथो करीब 13 हजार मतों से भाजपा प्रत्याशी शिकस्त खा चुके है। हलांकि इससे पूर्व सीएम रहते हेमंत सोरेन को 4300 मतो से हरा चुके है।
Comments are closed.