सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD की तरफ से तीसरे चरण के चुनाव के पहलवानों को सिंबल देने का काम शुरू हो चूका है.राबड़ी देवी के आवास पर RJD उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा रहा है. आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को भी इस बार RJD ने टिकट दिया है.रविवार की रात लवली आनंद राबड़ी आवास पहुंची.पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने लवली आनंद को सिंबल देकर मैदान में उतार दिया है.पार्टी ने उऩ्हें सहरसा से चुनावी मैदान में उतारा है.
RJD ने शिवहर सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन-लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को मैदान में उतारा है.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लवली आनंद राबड़ी आवास पर RJD में शामिल हुई थी. अब मां-बेटा को RJD ने टिकट दे दिया है. गौरतलब है कि आनंद मोहन पिछले कई सालों से डीएम कृष्णैया हत्याकांड में जेल में कैद हैं.अब इस चुनाव में पता चलेगा कि एक जमाने में राजपूत समाज के सबसे बड़े राजपूत नेता के रूप में उभरे आनंद मोहन को राजपूत समाज का किस हदतक समर्थन मिल पाता है.
Comments are closed.