सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं राजनीतिक दल जिन्होंने अबतक दूसरे फेज के उम्मीदवारों का नाम जारी नहीं किया है, वे सभी उम्मीदवारों को सिम्बल बांटने में जुटे हुए हैं. बता दें इस चुनाव में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे भी भाग्य आजमाने जा रहे हैं. जिसे लेकर राजद ने उन्हें पार्टी सिम्बल दे दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले लवली आनंद ने राजद को ज्वाइन की थी. अपने पति आनंद मोहन की रिहाई के लिए वर्षों से लड़ाई लड़ रही लवली आनंद को जब सीएम नीतीश से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने उनके खिलाफ लड़ने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद वे राजद में शामिल हो गई. इसका फल भी उन्हें मिला और आज राजद ने उनके बेटे चेतन आनंद को पार्टी का टिकट दे दिया.
बताते चलें राजद ने दूसरे चरण के लिए अपने हिस्से आने वाली सीटों पर तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए हैं. आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से राजद का सिम्बल मिल गया है वहीं लवली आनंद को सुपौल से राजद की उम्मीदवार हो सकती हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि कुछ को अन्य तरीके से संतुष्ट करने का भरोसा भी दिलाया गया है.
गौरतलब है कि पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा था कि इस विधानसभा चुनाव में वो उसी पार्टी को समर्थन देंगे, जो उनके पिता की रिहाई में मदद करेगी. उन्होंने कहा था कि हमारे लोग पूछ रहे हैं आनंद मोहन को रिहा कब किया जाएगा. उनके मुताबिक उनके पिता आनंद मोहन को निर्दोष होते हुए आजीवन कारावास की सजा दे दी गई. वे ऐसी चीज की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने कभी किया ही नहीं. हम लोग चाह रहे हैं कि आनंद मोहन हमारे बीच जल्द से जल्द आएं.
Comments are closed.