सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गयी। दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी। दुमका के लिए सत्तारूढ़ यूपीए में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बसंत सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया चुका है, जबकि बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अनूप सिंह का नाम तय माना जा रहा है, वहीं बीजेपी अभी दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर फैसला नहीं ले सकी है।
गौरतलब है कि दुमका विधानसभा उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था। वहीं बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के कारण हो रहा है। लंबी बीमारी के कारण लॉकडाउन अवधि में उनका निधन हो गया था। दोनों ही सीटों पर यूपीए का कब्जा था, इसलिए यह उपचुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है। वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी उपचुनाव के माध्यम से अपनी खोयी ताकत को प्राप्त करने की कोशिश करेगी।
Comments are closed.