City Post Live
NEWS 24x7

अंतरजातीय विवाह करना युवती को पड़ा महंगा, परिवार वालों से मिल रही जान मारने की धमकी

इंसाफ़ की गुहार लगाने थाने पहुंची महिला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, उसमें न जात न धर्म या न उम्र की सीमा का पता होता है. सिर्फ़ एहसास दो दिलों के मिलन का होता है. लेकिन एक सवाल ज़रूर खड़ा होता है कि क्या प्यार करना गुनाह है. जिससे कि परिवार के लोग ही उसके दुश्मन बन जाते हैं और ऐसे हालात में बग़ैर कुछ सोचे समझे कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हो जाते हैं और इसका दर्द तब होता है. जब वो जेल के सलाखों के अंदर होते और एक छोटी सी गलती कर पूरी ज़िंदगी पछतावा करते हैं तो फ़िर आख़िर ऐसा करने को सोचते क्यों? क्या समाज के लोग हमें या हमारे परिवार को हर चीज़ से अलग कर देंगे या ख़ुद को लज्जा महसूस करने लगते हैं.

कुछ ऐसा ही वाक़या नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र हरबसपुर गांव का है. जहां बलेन्द्र प्रसाद की पुत्री तन्नू कुमारी ने अंतरजातीय विवाह की, जिसके बाद मायके वाले ही उसके जान के दुश्मन बन बैठे और मारने की धमकी दे रहे है. जिसके कारण वह काफी परेशान है. तन्नू की तीन वर्षों से गांव के ही युवक राजेश से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की जीने मरने की कसमें खाने लगे, और पिछले 12 सितंबर को लोक लाज का परवाह करते हुए दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद युवती के पिता ने राजेश पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. फरार होने के बाद पटना चली गई. जब पुलिस ने लड़के के परिवार वालों पर दबाब बनाया तो 7 अक्टूबर को थाने में आकर अपनी मर्जी से शादी करने की बात बताई. इसके बाद उसके माता पिता जबरन उसपर दबाब बनाने लगे कि तुम उससे अलग हो जाओ, जब वह नहीं मानी तो जान मारने की धमकी दे रहे है. जिस कारण वह काफी डरी सहमी है…

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.