सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के तमाम कवायदों के बीच लोजपा पीएम मोदी के इस्तेमाल पर अड़ गयी है। पार्टी ने एक बार फिर कह दिया है कि चुनाव जीत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे।
लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार चुनाव में पीएम के फोटो का करेंगे इस्तेमाल।बीजेपी गठबंधन में हमें माने या ना माने हम उसके साथ हैं। चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहार में नयी सरकार बनाएंगे और सात निश्चय में जुड़े भ्रष्ट लोगों को जेल भेजेंगे। जदयू के खिलाफ चुनाव लड़कर जदयू को हराएंगे।
दरअसल मंगलवार को एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी ने एलजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कह दिया था कि वे पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं कर सकते हैं।बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी ने साफ-साफ कह दिया था कि चुनाव मैदान में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल केवल एनडीए के चार घटक दल ही कर सकेंगे।
उन्होनें यहां तक कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो इसके लिए लिखित तौर पर चुनाव आयोग को दिया जाएगा ताकि पीएम मोदी के नाम का गलत इस्तेमाल कोई पार्टी न कर सकें। उनके काम के नाम पर वोट मांगने का अधिकार केवल एनडीए के घटक दल को ही है, दूसरों को नहीं ।