देवेन्द्र .
बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से तय हो गई है.
सिटीपोस्टलाईव : लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी तय हो गई है. 12 मई को तेज प्रताप यादव की शादी की बिहार के पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ होगी. पटना के होटल मौर्या से 18 अप्रैल को तेज प्रताप की रिंग सेरेमनी होगीसंपन्न होगा. चंद्रिका राय राजद से सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और महागठबंधन सरकार में वे परिहवन मंत्री रह चुके हैं.
लालू यादव अपने इस सबसे दुलारे बेटे की शादी में शामिल होंगें या नहीं ,अभीतक संशय बना हुआ है. लालू चारा घोटाला केस में सजा काट रहे हैं और अभी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है .लालू यादव के बाद पार्टी की कमान संभाल चुके तेज प्रताप यादव अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा में महुआ क्षेत्र से राजद की तरफ से विधायक हैं. तेज प्रताप महागठबंधन सरकार के विक्त बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.लालू यादव का असली वारिश उन्हें ही माना जाता है क्योंकि बात करने का उनका लहजा लालू से बहुत मिलता है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. ऐश्वर्या तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं.
जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं थी. ऐश्वर्या केवल सुन्दर ही नहीं बल्कि एक संस्कारी लड़की है .उसके मित्रों का कहना है कि उसने कभी अहसास नहीं होने दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री की पोती और एक मंत्री की बेटी है.रहन सहन बिलकुल सामान्य है. जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है.वृति भी उसे अच्छा लगता है. पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे और सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. पूर्व में राजद और जदयू के गठबंधन में बनी सरकार में चंद्रिका राय परिवहन मंत्री थे.
Comments are closed.