सिटी पोस्ट लाइव, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा में अधूरी तैयारी पर निर्वाचन आयोग की पहली गाज गिरी। निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार की शाम बिहार के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। बताया जाता है कि समीक्षा में चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की तैयारी संतोषजनक नहीं पाई गई। प्रभावी कार्य योजना की प्रस्तुति नहीं करने को लेकर बी कार्तिकेय धनजी को उत्पाद आयुक्त के पद से हटाया गया है। बी कार्तिकेय धनजी बिहार कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
चीफ इलेक्शन ऑफिसर एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर जब समीक्षा की गई तो उत्पाद आयुक्त धनजी का काम संतोषजनक नहीं पाया गया। तैयारी पूरी तरह से अधूरी रही। समीक्षा में उनका प्रस्तुतिकरण भी ठीक नहीं था।