सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दौर में जीरो माईल थाना क्षेत्र मंसरपुर के समीप भानु साह के पुत्र अंकित आदित्य उर्फ कामदेव साह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनका पति एक निजी शिक्षक था. लेकिन वह हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था| इसके साथ ही शराब के नशे में धुत्त रहने के कारण हमेशा उनके साथ मारपीट करना शिक्षक अंकित आदित्य के लिए आम बात हो गई थी।
मृतक की पत्नी कंचन की माने तो करीब चार दिन पहले पति से उनका झगड़ा हुआ था, जिसके उपरांत वह मायके चली गई थी, वहीं पड़ोसियों ने उन्हें अंकित आदित्य उर्फ कामदेव साह की आत्म- हत्या की जानकारी दी है, वहीं दूसरी ओर आत्महत्या की जानकारी मिलते ही जीरो माईल ओद्योगिक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश भी कर रही है|
भागलपुर में 25 मार्च से अब तक तकरीबन 40 लोगों ने किया आत्महत्या
भागलपुर में 25 मार्च से 27 सितंबर यानी लॉक डाउन से लेकर अनलॉक तक की बात करें तो तकरीबन 40 लोगों ने आत्महत्या कर लिया है| वहीं आत्महत्या करने वालों में अधिकतर युवा ही शामिल हैं| इन सब के बीच दिलचस्प बात यह है कि इसमें अधिकतर डिप्रेशन के शिकार थे, जबकि आर्थिक तंगी के कारण डिप्रेशन में जाने और आत्महत्या करने वालों की फेहरिस्त सबसे लंबी है,हालांकि इसमें कुछ लोगों ने पारिवारिक कलह के कारण भी आत्महत्या किया है|
भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट