City Post Live
NEWS 24x7

Bihar Assembly Election 2020 : JDU को जीत दिलाने नीतीश कुमार के ‘नंबर-2’ ने संभाला मोर्चा!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के नम्बर दो माने जाने वाले आरसीपी सिंह (RSP Singh) ने पार्टी दफ़्तर में मोर्चा सम्भाल लिया है. टिकट के दावेदारों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ घंटों मुलाक़ात कर एक-एक बात की जानकारी दोनों बड़े नेता ले रहे हैं. लम्बे समय तक नज़र नहीं आने वाले आरसीपी सिंह को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ, आरसीपी सिंह पार्टी के किसी कार्यक्रम में बहुत कम दिखते थे. इस बीच ज़रूर वर्चुअल सम्मेलन में अलग- अलग ज़िलों में पार्टी के नेता और
कार्यकर्ताओं से जुड़ भले ही रहे थे, लेकिन बावजूद इसके क़यासों का बाज़ार लगातार गर्म था.

इसी बीच जैसे ही चुनाव के तारीख़ों का एलान हुआ, आरसीपी सिंह सक्रिय हो गए. संसद की कार्रवाई में भाग लेने के बाद पटना पहुंचते ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात का दौर शुरू हो गया . नीतीश कुमार के साथ आरसीपी सिंह भी पार्टी दफ़्तर में लगातार नज़र आ रहे हैं. शनिवार को पार्टी दफ़्तर पहुंचने के बाद नीतीश एक कमरे में लगातार टिकट के दावेदारों से मुलाक़ात करते रहे.दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार भी पार्टी दफ़्तर में अलग से टिकट के दावेदारों से मुलाक़ात कर रहे थे. ख़बर ये भी है कि टिकट बंटवारे में आरसीपी सिंह और ललन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही उम्मीदवारों के चयन में भी नीतीश कुमार के दोनों ख़ास सहयोगी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और ये सब पर्दे के पीछे से हो रहा है.

आरसीपी सिंह  संगठन को मज़बूत करने को लेकर अहम् भूमिका निभा चुके हैं. शुरू से ही वो  पार्टी में नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद साथी रहे हैं. ललन सिंह दिल्ली में भाजपा के साथ सीटों कि बंटवारे में भूमिका निभा रहे है. ख़बर ये भी है कि आरसीपी सिंह क़ोरोना से संक्रमित हुए तब दो महीने तक घर के कमरे के अलावे पटना AIIMS में भर्ती हुए थे. चिकित्सकों के सलाह पर
उन्होंने पूरी तरह से आराम किया. वहीं इस दौरान नीतीश कुमार से लगातार सम्पर्क में रहे, लेकिन इसी दौरान संगठन से जुड़े कार्य और उम्मीदवारों को लेकर नीतीश कुमार के निर्देश पर होमवर्क भी करते रहे. अब पूरी तरह से सक्रिय होकर पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए काम कर रहे है. साथ ही आरसीपी सिंह के संगठन क्षमता को देखते हुए नीतीश कुमार भी इन पर बेहद भरोसा करते है और यही वजह है की इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.