City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में महागठबंधन टूट की कगार पर, तेजस्वी से खफा कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त सियासत की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में महागठबंधन टूट के कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह दी है।कांग्रेस ने कह दिया है कि ससम्मान अगर सीटों का समझौता नहीं होता है तो वे सभी 243 सीटों पर लड़ने को तैयार हैं। मांझी और कुशवाहा के बाद अब कांग्रेस ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के इस बयान के बाद अब महागठबंधन टूट के कगार पर पहुंच गया है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने बड़ा और चौकाऊं बयान दिया है। उन्होनें जो बयान दिया है इसके बाद ये लगने लगा है कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के समझौते को लेकर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रखी है। अगर गठबंधन होता है तो हम इस रणऩीति के तहत अपने सहयोगियों को मदद करेंगे वहीं उन्होनें कहा कि अगर गठबंधन नहीं होता है तो अब सभी सीटों पर अकेले लड़ने को तैयार हैं। उन्होनें कहा कि राजद के साथ अगर ससम्मान समझौता होता है तो ठीक नहीं तो हम सभी सीटों पर लड़ेंगे। उन्होनें कहा कि अगर हमारे नेताओं के सम्मान को क्षति पहुंचती है तो हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो बयान दे रहा हूं इस पर कांग्रेस के तमाम बड़े लीडर यथा बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह समेत चारों कार्यकारी अध्यक्ष ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।

कांग्रेस नेता के बय़ान के बाद ये समझना मुश्किल नहीं है कि महागठबंधन के अंदर कांग्रेस और आरजे़डी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस लीडर ने जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर आरजे़डी के खिलाफ ये बयान दिया है उससे साफ है कि सीटों को लेकर दोनों दलों में सहमति नहीं बनती दिख रही है। लगता है कि कांग्रेस का तेजस्वी यादव से मोहभंग हो गया है। महागठबंधन से बाहर हो चुके HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी और RLSP सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के उस बयान की पुष्टि होते दिख रही है कि महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और तो और अब ये लगने लगा है कि तेजस्वी यादव सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की मंशा पाले बैठे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.