City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा ने RJD के खिलाफ खोला मोर्चा कहा-सीएम नीतीश के सामने कमजोर हैं तेजस्वी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोरशोर से तैयारी में जुटे हैं. लेकिन NDA और महागठबंधन के बीच अभी भी सीटों का फाइनल बटवारा नहीं हो सका है. सीट शेयरिंग को लेकर मांझी के बाद अब रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया है.अब उपेन्द्र कुशवाहा को भी सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से ज्यादा योग्य नजर आने लगे हैं. मतलब साफ़ है उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन छोड़ने का मन बना चुके हैं. बस औपचारिक एलान बाकी है.

रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा अबतक चुप्पी साधे हुए थे.तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई बयान देने से परहेज कर रहे थे.लेकिन दो दिन पहले तेजस्वी यादव के साथ दो घंटे की बैठक के बाद उन्होंने महागठबंधन को छोड़ देने का मन बना लिया है.पार्टी सूत्रों के अनुसार कुशवाहा महागठबंधन छोड़ देने का फैसला ले चुके हैं.पार्टी के तमाम नेता पदाधिकारी भी यहीं चाहते हैं. केवल औपचारिक ऐलान भर होना बाकी है. कुशवाहा अब खुलकर ये बोलने लगे हैं कि तेजस्वी यादव के चेहरे की बदौलत महागठबंधन नीतीश कुमार ने नेतृत्व वाले NDA का मुकाबला नहीं कर सकता.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने दो घंटे की मुलाक़ात के दौरान तेजस्वी यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा से सीट शेयरिंग पर बात ही नहीं की.केवल कांग्रेस और वीआइपी पार्टी की मांग उन्हें सुनाते रहे. दो घंटे तक कांग्रेस और वीआइपी के बारे में भी बात करते रहे.उपेन्द्र कुशवाहा समझ गए कि तेजस्वी उन्हें टरका रहे हैं.उन्हें सीट देने को तैयार नहीं हैं.फिर क्या था दुसरे दिन ही उन्होंने पार्टी की बैठक बुला ली और महागठबंधन छोड़ देने का फैसला ले लिया.सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा की जेडीयू से बात चल रही है.अगले एक दो दिनों में समझौता हो जाने की उम्मीद है.

रालोसपा ने इसको लेकर जो मीटिंग बुलाई और मीटिंग के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा के जो सुर थे उससे साफ जाहिर है कि कुशवाहा अब तेजस्वी से खुलकर टकराना चाहते हैं. कुशवाहा ने यह कहा है कि सीएम नीतीश के सामने तेजस्वी बहुत कमजोर हैं. कुशवाहा के इस बयान के बाद सियासी अटकलें अब तेज हो गईं हैं. राजनीतिक जानकार की माने तो कुशवाहा अब महागठबंधन का जल्द ही छोड़कर पुराना घर एनडीए में वापसी कर सकते हैं. रालोसपा की मीटिंग में राजद एकतरफा फैसला ले रहा है. इस दौरान रालोसपा के जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी नेताओं ने महागठबंधन से अलग होने की वकालत भी की है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.