City Post Live
NEWS 24x7

गुप्तेश्वर पांडेय फ्रेंड्स क्लब ने बेगूसराय से विधानसभा उम्मीदवार बनाने हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में गुप्तेश्वर पांडेय फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले और जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल भारद्वाज व जदयू महानगर ज़िलाध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में ट्रैफिक चौक पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को बेगूसराय से एनडीए का उम्मीदवार बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया.

मौके पर जवाहरलाल भारद्वाज व मुकेश जैन ने बताया कि अपने कम्युनिटी पुलिसिंग के कारण गुप्तेश्वर पांडेय पूरे बेगूसराय में लोकप्रिय हैं. उनके रिटायरमेंट के खबर से हमलोगों को एक कुशल नेतृत्व मिलने की आस जगी है. माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है कि गुप्तेश्वर जी को जदयू से बेगूसराय विधानसभा लड़ाया जाए. जदयू नेता पंकज सिंह व बीजेपी वाणिज्य प्रकोष्ठ आईटी सेल ज़िलाध्यक्ष रविशंकर पोद्दार उर्फ गांधी ने बताया कि गुप्तेश्वर पांडेय से हम सबों को आस है.

वो दिन याद है कि जब बेगूसराय में अपराध चरम पर था तब एकमेव गुप्तेश्वर पांडेय ने बेगूसराय से अपराध का नामों निशान मिटाया. जदयू नेता अवनीश वर्मा व अमरजीत यादव ने बताया कि बेगूसराय में टिकट की मारामारी है, लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय एक ऐसा नाम हैं जो सबों को स्वीकार है. युवा वर्ग में उनका जबरदस्त पहचान है जिसका उदाहरण है कि आज हस्ताक्षर अभियान में पचासों युवा शामिल हुए सैकड़ों हस्ताक्षर हुए.

जदयू ज़िला महासचिव घनश्याम महतो व सेक्टर अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि गुप्तेश्वर पांडेय के आने से बिहार सरकार को और भी मजबूती मिलेगी, एनडीए और मजबूत होगा. मौके पर मुहम्मद औरंगजेब, संजय दिवाकर,शम्भू महतो,जदयू सेक्टर अध्यक्ष फूलना कुमार,वीरेंद्र पटेल,जितेंद्र कुशवाहा व अन्य अन्य संगठन से निखिल,विक्की,नागेंद्र,अंजू देवी,चन्द्रमौलि राय,सरिता देवी,पूनम देवी,मुहम्मद राजा ,मोहन हिसारिया,राजेश शर्मा,किशोर,इत्यादि मौजूद रहे. गुप्तेश्वर पांडे फ्रेंड्स क्लब के सभी सदस्य ट्रैफिक चौक पर गुप्तेश्वर पांडेय के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. हस्ताक्षर हुए बैनर को गुप्तेश्वर पांडेय को भेजा जाएगा और आग्रह किया जाएगा कि बेगुसराय से चुनाव लड़ें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.