सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान आज कभी भी हो सकता है. लेकिन महागठबंधन और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान जारी है. सीट शेयरिंग में हो रही देर से नाराज रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा आज बड़ा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार रालोसपा को जो सीट ऑफर किया जा रहा है उससे पार्टी के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा काफी नाराज चल रहे हैं. कुशवाहा ने आज राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की आपातकालीन संयुक्त बैठक बुलायी है.इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा पार्टी पदाधिकारियों को महागठबंधन में सीटों को लेकर अब तक हुई बातचीत की जानकारी देंगे. इसके बाद पार्टी की जो राय सामने आयेगी,उसके हिसाब से महागठबंधन में रहने या ना रहने का फैसला लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक कुशवाहा कम से कम 35 सीटों पर अपने पहलवानों को उतारना चाहते हैं लेकिन तेजस्वी 12 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव ने कुशवाहा की मांग को खारिज कर दिया है. कुशवाहा ऑफर किए गए इस सीटों से काफी नाराज हैं और पार्टी के अंदर यह आवाज उठने लगी है कि जब सीट से ही समझौता करना है कि एनडीए के साथ होने में क्या दिक्कत है. सीटों पर फंसे पेंच और तेजस्वी की हठ के बाद अब कुशवाहा कुछ अलग फैसला लेने के मूड में हैं. ऐसे में आज की बैठक अहम मान जा रही है. बैठक में पार्टी क्या लीड लेते हुए महागठबंधन से अलग होती है या प्रेशर पॉलिटिक्स के खेल में कुशवाहा को कुछ मिला पाता है ये तो आना वाला वक्त ही बताएगा.
Comments are closed.