City Post Live
NEWS 24x7

अगले 72 घंटे में बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मॉनसून का मिजाज पिछले तीन दिन से लगातार बदला हुआ है. लगातार बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों और गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है वहां जान मान को भारी नुकसान पहुंच सकता है.इसके साथ ही बिजली और परिवहन व्यवस्था भी बाधित हो सकती है. नदियों में जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है.

मौसम विभाग की आशंका के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने हर जिले को अलर्ट कर दिया है़. वज्रपात को लेकर किसानों को खासतौर पर चेतावनी दी गई है. बादल गरजने के समय पक्के मकानों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ट्रफ लाइन उपयुक्त स्थित में होने बिहार और झारखंड में निम्न दाब का केंद्र बनने और मध्य प्रदेश में बना चक्रवातीय क्षेत्र बिहार की तरफ शिफ्ट होने से अगले 72 घंटे मौसमी दशाओं के लिहाज से खासे संवेदनशील बन गये हैं.बिहार नेपाल में हो रही लगातार बारिश से बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.