यमन के निकट द्वीप में फंसे 38 भारतीय, नौसेना का ऑपरेशन निस्तार शुरू

City Post Live - Desk

यमन के निकट द्वीप में फंसे 38 भारतीय, नौसेना का ऑपरेशन निस्तार शुरू

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर चक्रवात के कारण फंसे करीब 38 भारतीयों को निकालने के लिए अपना पोत भेजा है. ये लोग समुद्र में तूफान आने से द्वीप में फंस गए हैं और उनके जीवन को खतरा पैदा हो गया है. शनिवार को भारतीयों के फंसे होने की सूचना मिलते ही नौसेना ने वहां अपना युद्धपोत भेज दिया. ऑपरेशन निस्तार नाम के इस अभियान के लिए आइएनएस सुनयना को तैनात किया गया है.

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आईएनएस सुनयना पहले पश्चिम अरब सागर में तैनात था. इसे अब मानवीय और आपदा राहत अभियान के तहत सोकोट्रा द्वीप की तरफ भेजा जा रहा है. यह पोत रविवार को सोकोट्रा द्वीप पहुंच जाएगा. सोकोट्रा और उसके आसपास करीब 38 भारतीय चक्रवात के कारण फंसे हुए हैं. कुछ दिन पहले आए चक्रवात मेकूनु के कारण ओमान और सोकोट्रा द्वीप के कई हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

शाओमी ने लांच किया नया फिटनेस बैंड

Share This Article