सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोला है। बिहार में कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग परिवार के भलाई में ही लगे रहते है, हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है। नीतीश कुमार से सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं। केवल ट्वीट कर कुछ भी कहते रहते हैं।
इन लोगों को बिहार में क्या हो रहा है न जानते हैं और न ही जानने की कोशिश ही करते हैं। उन्होनें कहा कि बिहार में स्वा्स्थ्य से लेकर भवन निर्माण, पुलिस विभाग समेत तमाम महकमों में काम किया गया है लेकिन किसी को ये सब पता नहीं हैं। बस केवल ट्वीट कर बोलना जानते हैं, लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। जनता सरकार के विकास का सारा काम देख रही है।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग परिवारवाद में लगे रहते हैं। उन्हें केवल अपने बेटा-बेटी और परिवार से ही लेना-देना है, केवल परिवार का भला करना ही जानते हैं बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार हमारा परिवार है और हम दिन रात सूबे की भलाई के लिए ही काम करते हैं ।
Comments are closed.