सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर एनडीए सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिल जिस हड़बड़ी में पास किया गया वैसे में इसमें कुछ न कुछ तो गड़बड़ी जरुर है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
NDA सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है।
जितनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया है इससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है।
इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है।
NDA सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है।
जितनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया है इससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है।
इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है। pic.twitter.com/4BUZd0MxxW
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 22, 2020
इससे पहले इस बिल के पास हो जाने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी तथा नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि बीजेपी नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है।बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिएअबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा तभी बिहार में फलदायक किसानी रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी।जय किसान,जय बिहार, जय भारत।
दरअसल केन्द्र सरकार के नये किसान बिल को लेकर जिस तरह से संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है वैसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार चुनाव के पहले बैठे- बैठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। इससे पहले तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे है अब उनके एजेंडे में किसान भी शामिल हो गये हैं।
Comments are closed.