City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : तालाब की खुदाई में मिली भगवान सूर्य देव की पौराणिक प्रतिमा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

शेखपुरा : तालाब की खुदाई में मिली भगवान सूर्य देव की पौराणिक प्रतिमा

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले के प्रखंड के अरियरी के ईटहरा गांव में तालाब की खुदाई के दौरान भगवान सूर्य देव की प्रतिमा मिली है. करीब 4 फुट ऊँची एवं ढाई फुट चौड़ी प्रतिमा काले पत्थर की बनी हुई है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की आंकी जा रही है. प्रतिमा मिलने की खबर गांव में तेजी से आग की तरह फैलने लगी, बाद में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उसे देखने के लिए पहुँचने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बांस बल्ली खड़ा कर उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी. इस संबंध में ग्रामीण सुधीर प्रसाद एवं मुखिया जदयू नंदन प्रसाद ने बताया कि ईटहरा गांव के मध्य विद्यालय के पास ही एक सरकारी तालाब है, जिसके हाल ही में मिट्टी की खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है.

शनिवार के दिन गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर रघुवीर तालाब से मिट्टी लाने के लिए गया था. तालाब में जब वह अपने कुदाल से मिट्टी की खुदाई कर रहा था इसी दौरान थोड़ा आवाज होने और उसका काला दिखने पर उसे अच्छी तरह से खोदने लगा. खुदाई होने के बाद प्रतिमा निकली. जो भगवन सूर्य देव की बताई जा रही है. इस बाबत अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि यह ऐतिहासिक प्रतिमा मिलना इस गांव के लिए अत्यंत गौरवशाली है. सूर्य की पूजा का बहुत ही पौराणिक इतिहास रहा है. भगवान सूर्य की पौराणिक प्रतिमा भी बेहद कम स्थानों पर पाई जाती है. हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा करने का विशेष महत्व है. सभी पंचदेव मैं सूरज का विशेष स्थान होता है सूर्य की पूजा से सभी तरह की फल की प्राप्ति होती है.

शेखपुरा से रंजन कुमार की रिपोर्ट

लालू यादव से मिलने मुंबई पहुंचे शरद

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.