लहेरियासराय : शराबबंदी कानून बिहार में लागू होने के बाद नित नए किसिम से शराब लाए जा रहे हैं. दरभंगा में आज बड़ी मात्रा में मिर्ची के बोरे के नीचे छिपाकर बंगाल से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पिकअप हॉल वैन एवं एक कार को भी भी जप्त किया है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले में लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही. इसी क्रम में शनिवार को बंगाल से दरभंगा आ रही एक पिकअप भान एवं स्विफ्ट कार से 100 कार्टन शराब के साथ 6 लोगों को पकड़ा गया. इस संबध में नगर थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से बड़ी मात्रा में शराब की खेप दरभंगा लाई जा रही है. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में भालपट्टी ओपी अध्यक्ष केसी भारती, मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार एवं सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार एवं टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मियों की टीम बनायी गयी. इस टीम ने भालपट्टी ओपी क्षेत्र के अयूबनगर के पास पीछा करके एक बंगाल नम्बर की पिकअप को पकड़ा जिसमे मिर्च का बोरा लदाहुआ था. तलाशी लेने पर मिर्च के बोरे के नीचे छिपा कर रखे 90 कार्टन शराब को जप्त किया. पिकअप चालक की निशानदेही पर कुछ दूर में खड़े स्विफ्ट कार को भी पकड़ा, तो उसमे बैठे लोग उतर कर भागने का प्रयास करने लगे. परंतु सभी को पकड़ लिया गया. कार से भी 10 कार्टन शराब बरामद हुआ. पुलिस ने सात मोबाइल भी जप्त किया. पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह पूर्व में भी दरभंगा में कई जगहों पर शराब की खेप पहुंचा चुका है. उसके निशानदेही पर पुलिस छापामारी कर रही है. पकड़े गए लोगों में बंगाल के उत्तर दिनारपुर जिले के कमरडगा रहने वाले मदन मोहन दास, उतर दिनारपुर के इस्लामपुर निवासी विजय हलधर, अररिया के जोकीहाट निवासी वसीम रजा, बंगाल के दार्जलिंग जिले के सिल्लीगुड़ी निवासी मो. शाहिद, सिल्लीगुड़ी के ही वापाई राय एवं सिल्लीगुड़ी निवासी कपिंद्र कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिले में शराब की खेप लगातार आ रही है. जिसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपना निजी वाट्स एप जारी किया है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि शराबबंदी में पुलिस का पूरी तरह सहयोग करें.
Comments are closed.