City Post Live
NEWS 24x7

आज से शुरू हो गया क्लोन ट्रेनों में रिजर्वेशन का सिलसिला, 10 जोड़ी ट्रेन बिहार से, देखें लिस्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 21 सितंबर से चलने वाली स्पेशल क्लोन ट्रेनों में रिजर्वेशन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के अलावा, अब कुछ ख़ास रूटों पर यात्री टिकटों की अत्यधिक मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने 21 सितम्बर से कुछ रूटों पर 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है। इन क्लोन ट्रेनों में 10 जोड़ी ट्रेनें बिहार से खुलेंगी।

बिहार के राजेन्द्र नगर, दानापुर, राजगीर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कटिहार और सहरसा स्टेशनों से ये क्लोन ट्रेनें खुलेंगी।  ये  ट्रेनें पूरी तरह रिज़र्व ट्रेनें होंगी और इनके स्टॉपेज भी सीमित होंगे यानी जिन स्टेशनों के बीच की ज़्यादा मांग को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं उन्हीं के बीच चलेंगी। बीच में रेल ऑपरेशन के लिए ज़रूरी स्टेशनों पर ही हाल्ट दिया जाएगा।

इन 20 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें हमसफर ट्रेनें होंगी। इनका किराया हमसफ़र ट्रेनों की तरह होगा। जबकि एक जोड़ी ट्रेन जनशताब्दी होगी और इसका किराया जनशताब्दी वाला  ही होगा। इससे पहले रेलवे ने कभी क्लोन ट्रेनों को नहीं चलाया था. ये क्लोन ट्रेनें मुख्यत्या 3AC ट्रेनें होंगी और मौजूदा सम्बंधित स्पेशल ट्रेनों से पहले चलेंगी. ये क्लोन अपनी मौजूदा स्पेशल ट्रेनों से अधिक गति से चलेंगी।

यहां देखें क्लोन ट्रेनों का टाइम टेबल-

03391 राजगीर-नई दिल्ली 7:00 बजे
03392 नई दिल्ली-राजगीर 11:00 बजे
02569 दरभंगा-नई दिल्ली 7:00 बजे
02570 नई दिल्ली-दरभंगा 12:15 बजे
02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली 9:40 बजे
02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12:50 बजे
03293 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 16:25 बजे
03294 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर 13:30 बजे
05485 कटिहार-दिल्ली 16:50 बजे
05486 दिल्ली-कटिहार 5:35 बजे
04059 वाराणसी-नई दिल्ली 17:55 बजे
04060 नई दिल्ली-वाराणसी 17:45 बजे
04055 बलिया-दिल्ली 14:10 बजे
04056 दिल्ली-बलिया 18:00 बजे
04251 लखनऊ-नई दिल्ली 05:30 बजे
04252 नई दिल्ली-लखनऊ 11:25 बजे
02787 सिकंदराबाद-दानापुर 7:30 बजे
02788 दानापुर-सिकंदराबाद 9:00 बजे
06509 बेंगलुरू-दानापुर 8:00 बजे
06510 दानापुर-बेंगलुरु 18:10 बजे
09465 अहमदाबाद-दरभंगा 8:40 बजे
09466 दरभंगा-अहमदाबाद 4:00 बजे
09065 सूरत-छपरा 8:30 बजे
09066 छपरा-सूरत 8:30 बजे
09447 अहमदाबाद-पटना 19:45 बजे
09448 पटना-अहमदाबाद 22:30 बजे
02563 सहरसा-नई दिल्ली 5:15 बजे
02564 नई दिल्ली-सहरसा 17:50 बजे
04651 जयनगर-अमृतसर 6:15 बजे
04652 अमृतसर-जयनगर 10:55 बजे

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.