City Post Live
NEWS 24x7

CPI ML के साथ नहीं बन पा रही है RJD की बात, जानें कहाँ फंसा है पेंच.

तेजस्वी को दीपंकर ने साफ कह दिया -NO, अब चुनावी मैदान में फरियाने की तैयारी में माले..

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा को लेकर तारीखों का एलान 25 सितम्बर के पहले कभी भी हो सकता है.लेकिन अभीतक सीटों का बटवारा न तो NDA में हो पाया है और ना ही महागठबंधन में. महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग की कवायद अब तेज हो गई है. लेकिन तेजस्वी यादव के ऑफर को  भाकपा(माले) ने रिजेक्ट कर दिया है.मामला सीटों की संख्या को लेकर तो फंसा ही है, सीटों के चयन को लेकर भी ठन गई है.माले अपने प्रभाव क्षेत्र वाले जिन सीटों की मांग कर रहा है, RJD छोड़ने को तैयार नहीं है. मानकर चलिए  महागठबंधन में भाकपा (माले) के शामिल होने की संभावना ख़त्म हो गई है.

CPI ML अपने आधार वाली सीटों पर अकेले लड़ने की तैयारी में जुट गया है.माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा है कि उनकी पार्टी ने प्रस्ताव खारिज कर इसकी सूचना पत्र के माध्यम से RJD को दे दी है.उन्होंने कहा कि  गठबंधन को लेकर बात अभी बंद नहीं हुई है, लेकिन अटक जरूर गई है. वर्ष 2015 के चुनाव को आधार मानकर सीट का बंटवारा उन्हें कत्तई मंजूर नहीं है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी विधानसभा की लगभग सौ सीटों पर चुनाव लड़ती रही है. लेकिन गठबंधन में जाने के लिए हमने 53 सीटों की सूची RJD  को दी थी.लेकिन RJD ने जो प्रस्ताव दिया है , वह मंजूर नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.