City Post Live
NEWS 24x7

आ गया तेजस्वी का लाल’टेन’ फॉर्मूला, विरोधियों को इसकी लौ से करेंगे ‘भस्म’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले लाल’टेन’ का फॉर्मूला दे दिया है। आप सोच रहे होंगे कि लालटेन तो पार्टी का चुनाव चिन्ह है फिर इसमें कौन सा फॉर्मूला छिपा है। तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव मैदान में उतरने से पहले ये फॉर्मूला देकर विरोधियों को इसकी लौ से ‘भस्म’ कर देने का प्लान सेट कर लिया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मु्द्दे पर बिहार सरकार के खिलाफ हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं।आज पीएम मोदी के बर्थडे के मौके पर उन्होनें राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाते हुए सरकार पर तगड़ा हमला भी बोला है। इस बीच तेजस्वी यादव ने लालTEN का फॉर्मूला इजाद कर लिया है। तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर के जरिए अपने फॉर्मूले में बिहार के विकास की लकीर खींच दी है।

तेजस्वी यादव ने राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन( लाल TEN ) का बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में जिक्र किया है। उन्होंने लालटेन के जरिए ही बिहार की जनता से दस वादे भी किये हैं जो वो चुनाव जीतने के बाद बिहार के विकास के लिए करेंगे। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लालTEN के हवाले से जो 10 वादे किये हैं उसमें राज्य में कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, कंस्ट्रक्शन, तकनीकीकरण, इंफ़्रास्ट्रकचर, विद्युतीकरण, कानून और खेल के विकास का वादा शामिल है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव लगातार इस कोशिश में हैं कि बिहार की जनता को ये मैसेज दे सके कि उनके माता पिता के मुख्यमंत्री रहते विकास को लेकर जो भी सवाल उनके विरोधी उठाते रहे हों लेकिन अगर उन्हें बिहार की जनता मौका देगी तो वो बिहार में विकास के लिए वो काम करेंगे। तेजस्वी अगर सत्ता में आते हैं तो वो क्या कुछ करेंगे, इसका रोड मैप लगातार वो जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.