सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड अंतर्गत सापचाला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण कर लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंच रही है। राज्य सरकार द्वारा और भी कई योजनाएं बनाई जा रही है, उन योजनाओं का लाभ भी आप सभी को मिलेगा। यह एक शुरुआत है ताकि आप सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच गरीब परिवारों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।
घर पर रहने से आय की कमी वही बाहर निकलते ही कोरोना का डर। यही मुसीबतों से निजात दिलाने के लिए कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार आमजनों के बीच आई है। साथ ही कोरोना महामारी से निपटने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत है परंतु राज्य सरकार समस्याओं से निपटने हेतु कई दिशाओं में कार्य कर रही है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कार्य योजना तैयार कर रही है। मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया, खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया, चेक डैम बनाने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
Comments are closed.