सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने मंगलवार को अहले सुबह चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्र भूषण कुमार के नेतृत्व में भागलपुर पहुंची. वहीं शहर के एक स्थानीय होटल में चुनाव आयोग की टीम ने भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया सहित चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी टीम ने इस दौरान 12 जिलों से आए जिलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से P1, P2, P3 पीसीसीपी, सेक्टर जोनल, सुपर जोनल और माइक्रो आब्जर्वर के संबंध में जानकारियां ली है.
यही नहीं टीम ने संवेदनशील बूथ, लिंगानुपात, चुनाव में परिवहन सेवा, कम्यूनिकेशन प्लान , आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सहित कई मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों को तैयारी के लिए विशेष रूप से कई दिशा- निर्देश दिया गया वहीं एयरपोर्ट पर प्रातः 9 बजे चुनाव आयोग की टीम को लेकर हेलिकॉप्टर लैंड किया गया।यहीं से टीम सीधे शहर के एक प्रतिष्ठित निज होटल पहुंची| जबकि होटल में पहले से भागलपुर , बांका समेत 12 जिलों से डीएम और एसपी पहुंच चुके थे| टीम ने बिना देर किए अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दिया,जबकि मिडिया को अन्दर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रक्खी थी।
वहीं चुनाव आयोग की बैठक में मौजूद एक अधिकारी की मानें तो सभी जिले से चुनाव आयोग तैयारी की समीक्षा कर केंद्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप देंगे जिसके पश्चात कभी भी आदर्श अचार संहिता की घोषणा हो सकती है।वहीं चुनाव आयोग के टीम समीक्षा बैठक के उपरांत बिना मिडिया से बात किये ही सीधे रवाना हो गये जबकि अहले सुबह से ही मिडिया चुनाव आयोग के टीम से बात करने के लिए टकटकी लगाये हुए थे।
भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.