City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की राजनीति पर खूब बोले चिराग पासवान, कहा- महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा-2020 चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले यहां सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सुशांत मुद्दे को भुनाने में पार्टियां लगी हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) विवाद में भी जमकर सियासत देखने को मिल रही है. इन दोनों मामलों पर लोक जन शक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खास बातचीत की और कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरीके के हालात बने हुए हैं, ऐसे में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए. चिराग ने कहा कि क्योंकि महाराष्ट्र (Maharastra) में उत्तर भारतीयों के साथ जो व्यवहार हो रहा है, हर कोई डरा हुआ है. चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी को टेंशन नहीं दे रहा हूं.

बिहार को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते उन्हें बिहार में जो-जो समस्याएं दिख रही हैं वह मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं. वह समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने नहीं रखेंगे तो किसके सामने जाएंगे? बकौल चिराग, अगर अपनी चिंताओं को मुख्यमंत्री के सामने रखने को अगर परेशानी कहा जाता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. मेरी मंशा किसी को टेंशन देना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन का नेतृत्व करेंगे.बीजेपी जो भी फैसला करेगी, मैं पूरी तरीके से उसके साथ हूं. मेरा अपूर्व विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है.

चिराग ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.उन्होंने  कहा कि उन्हीं के कारण वह गठबंधन का हिस्सा बने हैं. मैं, जिनकी वजह से गठबंधन में आया हूं मुझे उनसे अपार स्नेह है. लोक जनशक्ति पार्टी के किसी भी नेता की भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता या जेडीयू के किसी भी नेता से सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है. मेरी लड़ाई सीटों की नहीं, बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की है. बिहार के विकास के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है. मैं चाहता हूं कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जरूर बने, जिसमें तीनों दल की मेहनत सामने आए.

चिराग ने जीतन राम मांझी पर कहा कि वह मेरे लिए, मेरे परिवार के सदस्य की तरह है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनका बहुत सम्मान करता हूं. आजकल वह कुछ मुझसे थोड़ा सा नाराज हैं. लेकिन बड़ों को पूरा हक होता है नाराज होने का.उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत एक विषय तो है, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारे मुद्दे हैं, जो चुनाव बिहार में रहेंगे, जैसे आईटी जॉब इंफ्रास्ट्रक्चर का मुद्दा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.