City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मचा हंगामा, राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी के सामने लेट गए कार्यकर्त्ता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पार्टी के चुनावी मिशन की शुरुआत करने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को विरोध का सामना करना पड़ा है. प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर बिहार अभियान की शुरुआत करने के बाद जेपी नड्डा जैसे ही बाहर निकलने लगे. बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक लिया. थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई नाराज कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी के सामने लेट गए. कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन और हंगामे के बीच पहुंचे पार्टी के संगठन मंत्री नागेंद्र जी को हस्तक्षेप करना पड़ा और इस दौरान नागेंद्र जी के साथ भी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की. जिस वक्त यह पूरा हंगामा चल रहा था उस वक्त केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी के अन्य नेता भी वहां मौजूद थे.

दरअसल दानापुर विधानसभा सीट से आशा सिन्हा की उम्मीदवारी खत्म किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा के काफिले का रास्ता रोका और अपनी नाराजगी जताई. यह कार्यकर्ता विधायक आशा सिन्हा की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं और दानापुर सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को भी दानापुर इलाके में आशा सिन्हा के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और अब यह हंगामा बीजेपी कार्यालय पहुंच गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने विधायक आशा सिन्हा का विरोध यह बता रहा है कि उनको लेकर इतनी नाराजगी है.

बंदना शर्मा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.