बेगूसराय : आम आदमी पार्टी कैसे बदलेगी बिहार को, मुख्य पांच बिंदुओं पर है फोकस
आप के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा-बिना पढ़े लिखे लोगों को शिक्षक बहाल किया जाता है
सिटी पोस्ट लाइव : आम आदमी पार्टी द्वारा हम बदलेंगें बिहार अभियान के तहत गुरुवार को बेगूसराय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अभियान में सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई है। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार विकास की गीत के माध्यम से प्रदेश सचिव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान संबोधित करते हुए आप के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान मुख्य पांच बिंदुओं को लेकर चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार में चौपट शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी की दंश झेल रहे युवकों की समस्या, किसानों की बदहाली एवं राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करना होगा और इसके लिए बिहार को बदलने की जरूरत है।
सुशील कुमार ने कहा कि बिहार में बिना पढ़े लिखे लोगों को शिक्षक बहाल किया जाता है और खिचड़ी का लोभ देकर बच्चों को विद्यालय में बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं शिक्षक को दूसरे कार्यों में लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कभी बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने, मच्छरों की दवाई छिड़कने तथा जनगणना कार्यों में लगाया जाता है ।श्री सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां सभी फैक्टरी को बंद कर दिया गया है लेकिन एक भी नई उद्योग नहीं लगाई गई है ।उन्होंने बताया कि इसलिए बिहार में व्यवस्था बदलने की जरूरत है इसलिए बदलो अभियान के तहत लगातार राज्य के जिलों में दौरा जारी है ।
Comments are closed.