City Post Live
NEWS 24x7

JDU के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले अपने पुत्र चिराग के साथ खड़े हैं पासवान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के बीच चिराग पासवान की वजह से घमशान मचा हुआ है. आज सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाक़ात करनेवाले हैं. इस बैठक के पहले ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भावनात्मक ट्वीट किया है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले JDU के साथ चल रही खींचतान पर रामविलास पासवान ने साफ़ कर दिया है कि वो लोजपा चीफ और अपने बेटे चिराग के हर फैसले के साथ खड़े हैं.

रामविलास पासवान ने आज ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना के समय खाद्य मंत्री के रूप में अपनी सेवा देश को दी. हर सम्भव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री पहुँच सके.इसी दौरान तबियत ख़राब होने लगी. लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया. ‪ख़राब तबियत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया. अपना इलाज करवाने लगा.मुझे ख़ुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर सम्भव सेवा कर रहा है.

JDU के साथ चिराग पासवान की चल रही खींचतान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए  रामविलास ने ट्वीट किया है. चिराग मेरा ख़याल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊँचाइयों तक ले जाएगा .चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं. मुझे आशा है कि मैं स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊँगा. रामविलास पासवान के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियार में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.सूत्रों के अनुसार 15 सितमबर को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान अपना फाइनल फैसला सूना देगें. उस दिन ये तय हो जाएगा कि वो NDA के साथ बने रहेगें या अकेले चुनाव मैदान में उतरेगें.15 सितम्बर से पहले बीजेपी भी सीटों के बटवारे के पेंच को सुल्जा लेना चाहती है.आज या कल तक नीतीश कुमार के साथ बीजेपी सबकुछ तय कर लेगी फिर दिल्ली में चिराग पासवान के साथ बीजेपी के नेता बैठेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.